Image Source |
आज आस्ट्रेलिया के ओवल में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी इस जीत के साथ ही भारत ने अंडर-19 विश्व कप चौथी बार जीत लिया है इससे पहले भारतीय टीम ने यह कारनामा सन 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में , सन 2008 में विराट कोहलीऔर 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में किया था |
भारतीय टीम की इस जीत के साथ ही टीम के सदस्यों की परफॉर्मेंस की भी चर्चा होने लगी है चाहे वह कप्तान पृथ्वी शॉ की कप्तानी हो या शुभमान गिल की शानदार बल्लेबाज़ी |
लेकिन हमेशा की तरह चर्चाओं से कहीं दूर कोई नाम था जो इस टीम की जीत का प्रमुख कारण था तो वह है राहुल द्रविड़ ! क्रिकेट के जानकारों की माने तो अंडर-19 क्रिकेट टीम की इस जीत का सबसे ज्यादा श्रेय राहुल द्रविड़ को ही दिया जाना चाहिए |
राहुल द्रविड़ के लिए रिटायरमेंट के बाद सबसे आसान चीज हो सकती थी कमेंट्री बॉक्स में बैठकर खिलाड़ियों की आलोचना और प्रशंसा करना लेकिन अपने कड़े परिश्रम और लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मशहूर राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाडियों को क्रिकेट का गुरुमंत्र देना ही बेहतर समझा |
लगभग 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से सन्यास लेने के कुछ समय बाद द्रविड़ ने इंडिया ए टीम को कोचिंग देना शुरू कर दिया था | भारतीय टीम के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में बताया था कि राहुल द्रविड़ ने कैसे इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हार्दिक को उनकी खेल क्षमताओं को सुधारने और मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद की थी |
इंग्लैंड के बेहद आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन भी अपनी किताब में राहुल द्रविड़ की उदारता और विनम्रता का जिक्र करना नहीं भूले | पीटरसन ने बताया कि द्रविड़ अपने समय के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और स्पिन गेंदबाजी को बेहद आसानी से खेलना जानते हैं | पीटरसन ने अपनी किताब में बताया है कि राहुल द्रविड़ ने कैसे उनका खेल सुधारने में उनकी मदद की और क्रिकेट के प्रति उनका नजरिया ही बदल दिया , पीटरसन आगे कहते हैं कि द्रविड़ की इस उदारता के लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे |
जब भारतीय क्रिकेट टीम में डंकन फ्लेचर की विदाई के बाद मुख्य कोच की तलाश शुरू हुई और वीरेंद्र सहवाग से लेकर अनिल कुंबले तक सभी इस रेस में दौड़ते नजर आए तो फिर एक बार द्रविड़ ने कम ग्लैमरस अंडर-19 क्रिकेट में अपनी सेवा देने की इच्छा जाहिर की थी |
यूं तो भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर तक बहुत से खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है और किसी भी खिलाड़ी के योगदान को छोटा नहीं कहा जा सकता लेकिन जिस उदारता , विनम्रता , शालीनता और निस्वार्थ भावना से भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने अपना योगदान दिया है उसके लिए वो मेरी नजर में अब तक के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर है |
Image - Creative Commans
0 comments:
Post a Comment