अटल बिहारी वाजपेयी |
लम्बे समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री ,भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली स्थित एम्स में आज अपनी अंतिम साँसे ली।
अटल जी पिछले 9 हफ्ते से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे। कल शाम से अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनकी तबियत ख़राब होने की सूचना सबसे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गयी थी जिसके बाद कल शाम को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अटल जी का हाल जानने एम्स पहुंचे थे। आज भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
जिसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार एम्स पहुंचे। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ,लालकृष्ण आडवाणी ,मुरली मनोहर जोशी ,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता ,अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स में जा रहे हैं।
इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ,बिहार के सीएम नीतीश कुमार ,मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी अटल जी का हाल जानने दिल्ली पहुँच रहे हैं।
कल रात वाजपेयी की तबियत ख़राब होने के बाद ही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समेत अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।
0 comments:
Post a Comment