बॉलीवुड में ऐसा कम ही होता है जब दो फ़िल्में एक साथ बुधवार को रिलीज हों ,क्योंकि रिलीज के लिए शुक्रवार को बिजनेस के हिसाब से सबसे मुफीद दिन माना जाता है लेकिन 15 अगस्त की छुट्टी को ध्यान में रखकर अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते आज एक साथ रिलीज हो चुकी है
तो चलिए हम भी जानते हैं दोनों फिल्मों में आपके लिए क्या कुछ है ख़ास।
गोल्ड
कलाकार - अक्षय कुमार ,मौनी रॉय , अमित साध, कुणाल कपूर ,सनी कौशल
निर्माता - फरहान अख्तर , रितेश सिधवानी
निर्देशक - रीमा कागती
कहानी
इस साल अपनी दूसरी फिल्म लेकर आ रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म में बंगाली हॉकी खिलाडी तपन दस का किरदार निभाया रहे है ,तपन दास का एक ही सपना है की किसी तरह भारत के लिए ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीतना।तपन दास और उनकी हॉकी टीम कैसे इस सपने को साकार करती है फिल्म में इसी संघर्ष की गौरव गाथा बताई गयी है। फिल्म में मौनी रॉय ने अक्षय की पत्नी मोनाबीना का किरदार निभाया है ।
एक्टिंग
अक्षय कुमार ने जुनूनी ,बंगाली खिलाडी तपन दास के रोल को न्यायोचित तरीके से निभाया है फिल्म में उनके लहजे में बंगाली झलक मिलती है। अपनी डेब्यू फिल्म में मौनी रॉय ने निराश किया है और कुछ सीन्स में तो वो इरिटेटिंग लगने लगती हैं। फिल्म में बाकी की कास्ट यनि अमित साध , कुणाल कपूर ,सनी कौशल और विनीत सिंह ने अपने अपने रोल बखूबी निभाए हैं।निर्देशन
निर्देशक रीमा कागती ने इससे पहले आमिर खान के साथ तलाश ,जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी इसलिए इस फिल्म में उनसे अपेक्षाएं ज्यादा थी। निर्देशन इस फिल्म कमजोर कड़ी है और वो इससे बेहतर हो सकता था। कमजोर निर्देशन की वजह से फिल्म कई सीन्स में थोडे बोरिंग लगने लगती है।राय (देखें या नहीं )
अगर आप अक्षय कुमार या स्पोर्ट्स ड्रामा को देखना पसंद करते हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए । फिल्म का पहला हाफ थोड़ा कमजोर है लेकिन दुसरे हाफ में फिल्म बेहतर है और फिल्म का क्लाइमैक्स बेहतरीन।
रेटिंग्स
दैनिक भास्कर - 3 स्टार
आज तक - 4.5 स्टार
हिंदुस्तान टाइम्स -3.5 स्टार
टाइम्स ऑफ़ इंडिया - 3.5 स्टार
बॉलीवुड हंगामा -4 स्टार
सत्यमेव जयते
कलाकार - जॉन अब्राहम , मनोज बाजपेयी ,आयशा शर्मा
निर्माता - भूषण कुमार , निखिल आडवाणी
निर्देशक - मिलाप मिलन जवेरी
कहानी
सत्यमेव जयते ,एक आर्टिस्ट वीर की कहानी है जो सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता है और करप्ट पुलिसवालों को ढूंढकर उन्हें ज़िन्दा जला देता है। पुलिस वालों के इस हत्यारे को पकड़ने की जिम्मेदारी मिलती है बेहद ईमानदार पुलिस ऑफिसर को जिसका रोल किया है मनोज बाजपेयी ने। फिल्म में आयशा शर्मा ने ,जो की जॉन अब्राहम की गर्लफ्रेंड रही हैं, को दुनिया की सबसे अच्छी लड़की दिखाया गया है।फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत ही घिसापिटा है जिससे कोई भी आसानी से बता सकता है की आगे क्या होने वाला है।एक्टिंग
फिल्म में जॉन अब्राहम ने शानदार एक्शन किया है लेकिन एक्टिंग के मामले में वो बेहद एवरेज नजर आते हैं। रोमांटिक सीन से लेकर एक्शन सीन तक उनके एक्सप्रेशन सेम ही रहते हैं। मनोज बाजपेयी ने हमेशा की तरह अपने शानदार अभिनय से सबको प्रभावित किया है। फिल्म में आयशा शर्मा का काम भी ठीकठाक है।निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन और स्क्रीनप्ले बेहद ही कमजोर है जिसकी वजह से फिल्म के सीरियस डायलॉग्स भी हास्यास्पद लगने लगते हैं।राय ( देखें या नहीं )
अगर आप साऊथ इंडियन मसाला फिल्मों या फिर जॉन अब्रहाम के बहुत बड़े फैन हैं तभी आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।रेटिंग्स
दैनिक भास्कर - 1. 5 स्टार
इंडियन एक्सप्रेस -1.5 स्टार
हिंदुस्तान टाइम्स -0.5 स्टार
टाइम्स ऑफ़ इंडिया -2.5 स्टार
बॉलीवुड हंगामा -4 स्टार
0 comments:
Post a Comment