सोशल मीडिया की नई सनसनी : मुस्कान पर फिदा हो रहे लोग
प्रिया प्रकाश -Image Credit ~ youtube screenshot |
इंटरनेट के इस दौर में कब कौन सी चीज वायरल हो जाए कोई नहीं जानता इसी तरह पिछले 2 दिनों से Facebook से लेकर इंस्टाग्राम और WhatsApp से लेकर ट्विटर तक एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है , इस वायरल वीडियो में एक बेहद ही खूबसूरत लड़की प्रिया प्रकाश आँखों के इशारों से अपने बॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार कर रही है प्रिया प्रकाश के एक्सप्रेशन लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि लोग सोशल मीडिया पर इस लड़की की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं
कहाँ का है यह वीडियो ?
दरअसल यह वीडियो एक मलयाली फिल्म " ओरु अदार लव " के एक गाने " मनिका मलयार पूवी " का है ये फिल्म इसी साल 3 मार्च को रिलीज हो रही हैकौन है प्रिया प्रकाश ?
18 साल की प्रिया प्रकाश वारियर एक मलयाली एक्ट्रेस हैं प्रिया केरल की रहने वाली हैं और फिलहाल त्रिशूल के विमला कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं |
सोशल मीडिया को मिला नया मीम कंटेंट
आजकल इंटरनेट पर जैसे ही कोई वीडियो वायरल होता है सोशल मीडिया पर तुरंत ही लोग उससे जुड़े जोक्स बनाने में लग जाते हैं इन जोक्स को मीम या MEME कहते हैंप्रिया प्रकाश का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया इन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी , राहुल गांधी , केजरीवाल से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक को इस वीडियो में डालकर बेहद शानदार जोक्स बनाने शुरू कर दिए
पहले भी ऐसे वीडियोस पर बने हैं शानदार जोक्स
इंटरनेट पर अक्सर ऐसा कुछ ना कुछ आता रहता है जिस पर लोग जोक्स बनाने से नहीं चूकते , इस कड़ी में सबसे मशहूर वीडियोस थेReliance की एनुअल मीट में अनंत अंबानी की स्पीच
राशिद अल्वी का भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हम आपको आगे आना पड़ेगा
नोटबंदी के दौरान लाइन में लगे शख्स का लाइव इंटरव्यू ,अरे. ,.,.,.,.,.,.,,पड़ी है
सचिन तेंदुलकर का हेलमेट इनिशिएटिव और
पाकिस्तान की आंटी का , "यह बिक गई है गवर्नमेंट"
आइये आपको दिखाते हैं कुछ शानदार टवीट्स
Who did this?— AMIT (@AMIT_GUJJU) February 11, 2018
Sadd ji roxx 🤘🤘🤘😂😂 pic.twitter.com/IP08CSbDJm
who tf did this 😭😂 pic.twitter.com/87SlMPWhre— ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@firkiii) February 11, 2018
sakt launda kejru b pigl gya 😂 pic.twitter.com/QZYdCn44n6— Dr. Gill (@ikpsgill1) February 11, 2018
0 comments:
Post a Comment