Wednesday, 21 February 2018

बागी 2 ट्रेलर :टाइगर का एक्शन , दिशा की अदाएं ,जानिये फिल्म में क्या कुछ है ख़ास

Baaghi 2 poster tweeted by tiger shroff 

बॉलीवुड के उभरते डांसिंग और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 2 का एक्शन पैक्ड़ ट्रेलर आज दोपहर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया | 
फिल्म का ट्रेलर देखकर आप टाइगर श्रॉफ की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे , ट्रेलर में सिक्स पैक एब्स और नए हेयर स्टाइल में टाइगर बहुत उम्दा एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं ट्रेलर में टाइगर और दिशा पटनी के अलावा मनोज वाजपेई , रणदीप हुड्डा , दीपक डोबरियाल और प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं
बागी 2 दक्षिण भारतीय फिल्म क्षणम Kshanam ) का रीमेक है
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले किया है फिल्म को डायरेक्ट किया है निर्देशक अहमद खान ने और फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक और मीत ब्रदर्स अनजा ने | 
बागी2 इसी साल 30 मार्च को रिलीज होगी तो आइए देखते हैं बागी 2 का शानदार ट्रेलर

0 comments:

Post a Comment