Wednesday, 21 February 2018

अयोध्या रेलवे स्टेशन को मन्दिर मॉडल पर बनाने की तैयारी

Image Credit
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद की विवादित जमीन पर मंदिर बनेगा या फिर मस्जिद इसका निर्णय तो आने वाले कुछ महीनों में सुप्रीम कोर्ट ही करेगा लेकिन इसी बीच अयोध्या में श्रीराम के मंदिर निर्माण को हमेशा से चुनावी मुद्दा बनाकर राजनीतिक लाभ लेने वाली भाजपा ने कुछ ऐसी घोषणा कर दी है जिससे देश भर में श्रीराम के भक्तों का भाजपा पर विश्वास बना रहे | 
इसी सिलसिले में कल अयोध्या पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अयोध्या रेलवे स्टेशन को विश्व हिंदू परिषद के प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाने की घोषणा की | 

Ayodhya staion model based on Sri Ram Temple 

सिन्हा ने कहा कि अयोध्या को ऐसा विकसित किया जाएगा कि दुनिया के किसी कोने से कोई भी आए तो गर्व से कह सके कि यह प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है | 
मनोज सिन्हा अयोध्या में 210 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे जिसमें से 80 करोड रुपए से अयोध्या रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा और 130 करोड़ रुपए माल गोदाम सेटिंग की योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे मनोज सिन्हा ने बताया कि रेलवे मंत्रालय इन योजनाओं पर इसी साल जून में काम शुरु कर देगा और 2019 तक इन योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है
मनोज सिन्हा ने कहा कि वह अयोध्या का विकास कर इस श्रेणी में लाना चाहते हैं कि देश के हर कोने से ट्रेन अयोध्या पहुंच सके | उन्होंने बताया कि इसका इंतजाम भारत सरकार करेगी 
मनोज सिन्हा ने बताया कि सरकार फैजाबाद और अयोध्या के स्टेशनों पर काफी काम करा रही है. जिसके तहत 1116 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं | 

1 comment: