Sunday, 18 February 2018

जानिए कौन से फिल्मस्टार्स के बच्चे , इस साल फिल्मों में करेंगे शुरुआत

Bollywood Starkids

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले साल कंगना राणावत और करण जौहर के झगड़े के बाद नेपोटिज्म यानी वंशवाद पर एक नई बहस शुरू हो गई थी अब बॉलीवुड में है ये तो सच है कि इंडस्ट्री के भीतर के लोगों को बाहरी कलाकारों की तुलना में अधिक मौके मिलते हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद का एक सच यह भी है किसी इसी नेपोटिस्म ने हमें आमिर खान , सलमान खान , रितिक रोशन , करीना कपूर और न जाने कितने बड़े स्टार्स दिए हैं | 
बॉलीवुड में एक तरफ जहां वंशवाद पर यह बहस चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बहस से बेखबर कई फिल्म स्टार्स के बेटे- बेटियाँ , ग्लैमर जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए दिन-रात तैयारी में लगे हुए हैं |
अब फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद कितना सही है और कितना गलत ये सब तो हम नहीं जानते , हमें मतलब है तो सिर्फ शानदार फिल्मों से , फिर चाहे उसमें कोई भी हो  , तो चलिए  जानते हैं कौन-कौन से स्टार किड्स इस साल बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगे | 

सारा अली खान

image tweeted by Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की खूबसूरत बेटी
सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं यह फिल्म इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होगी यह फिल्म केदारनाथ की त्रासदी पर लव स्टोरी
फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं

जान्हवी कपूर

image instagramed by Karan Johar

 90 के दशक की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर भी इसी  साल फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी जान्हवी कपूर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क से अपना डेब्यू करने जा रही हैं | धड़क मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है फिल्म में जान्हवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी डेब्यू करने वाले हैं ये फिल्म इसी साल 6 जुलाई को रिलीज होगी | 

अनन्या पाण्डेय

image instagramed by Ananya Pandey

जान्हवी की ही तरह करण जौहर अनन्या पांडे को भी लांच करने जा रहे हैं अनन्या एक्टर चंकी पांडे की बेटी है अनन्या फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सीक्वल में नजर आएंगी | फिल्म में के  अनन्या अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी नजर आएंगे | 

करण देओल

image tweeted by Sunny Deol

 बॉलीवुड स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल भी इसी साल फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक देंगे कारन इससे पहले यमला पगला दीवाना 2 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं | करण फिलहाल अपनी डेब्यू फिल्म " पल पल दिल के पास " की शूटिंग कर रहे हैं इस फिल्म को सनी देओल ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज हो सकती है | 

अहान शेट्टी

 
image instagramed by Ahan Shetty


बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी की बेटे और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी भी इसी साल अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर सकते हैं अहान साजिद नाडियाडवाला की रोमांटिक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे खबरों के अनुसार साजिद के प्रोडक्शन हाउस इरोज इंटरनेशनल ने तो अहान शेट्टी के साथ 4 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है |  

0 comments:

Post a Comment