बॉलीवुड की चांदनी यानि श्रीदेवी और फिल्म प्रोडयुसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर धर्मा प्रोडक्शन और ज़ी स्टुडिओज के बैनर तले फिल्म ' धड़क ' से अपनी फ़िल्मी पारी की शरुआत करने जा रही हैं।
जान्हवी भी फिल्म धड़क के ट्रेलर में बेहद आकर्षक लग रही हैं तो आइये देखते हैं उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें
जान्हवी कपूर की डेब्यू धड़क ,मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है। फिल्म में जान्हवी कपूर के ओपोजिट ईशान खटटर नजर आएंगे।
फिल्म धड़क का निर्देशन किया है शशांक खेतान ने और फिल्म को करण जौहर और जी स्टुडिओज़ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म के बारे में जान्हवी का कहना है कि यह फिल्म मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली है
हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का गीत 'झिंगाट' पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर अभिनेत्री ने कहा, मैं खुश हूं कि हमें गाने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मैं समझती हूं कि ज्यादातर लोग मराठी 'झिंगाट' गीत से जुड़े हुए हैं, लेकिन फिल्म की कहानी और किरदार के संदर्भ में यह गीत बहुत महत्वपूर्ण है।
फिल्म धड़क के बारे में जाह्नवी का कहना है की , मैं अपने काम के जरिए लोगों का दिल जीतना चाहती हूं। मुझे खुद को साबित करने का मौका चाहिए और मैं उतना ही मांग रही हूं। मैं लोगों से यही गुजारिश करूंगी कि मुझे एक मौका दीजिए, मैं अपनी तरफ से कोई कमी नहीं आने दूंगी।
फिल्म धड़क को म्युज़िक दिया मशहूर कम्पोजर जोड़ी अजय - अतुल
0 comments:
Post a Comment