Tuesday, 24 July 2018

डेली फ़िल्मी न्यूज़ : पढिए दिन भर की सभी फ़िल्मी खबरें एक साथ.

Daily Filmi News


बदला 



फिल्म पिंक की जबरदस्त सफलता के बाद हमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी हमें फिर एक बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। निर्देशक सुजॉय घोस की फिल्म बदला में , फिल्म को शाहरुख़ खान का बैनर रेड चिलीज प्रोड्युस कर रहा है। फिल्म अगले साल 8 मार्च को रिलीज होगी। 

रामायण - कुणाल कोहली 


निर्देशक कुणाल कोहली (तेरी -मेरी कहानी फेम ) जल्द ही रामायण पर आधरित एक फिल्म बनाने वाले हैं , कुणाल के अनुसार फिल्म ज्यादातर स्टार कास्ट नई होगी क्योंकि इंडस्ट्री के एक्टर्स रामायण के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। 

प्रियंका चोपड़ा - फरहान अख्तर 


निर्देशक सोनाली बोस की अन-टाइटलड फिल्म की कास्ट तय की जा चुकी है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा , फरहान अख्तर और दंगल फेम ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म को प्रोड्युस करेंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर और म्यूजिक देंगे प्रीतम चक्रवर्ती। 

जीनियस - ट्रेलर 




गदर फेम निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म जीनियस का ट्रेलर रिलीज। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष और नवाजउद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अगले महीने यानि 24 अगस्त को रिलीज होगी।


हैप्पी फिर भाग जाएगी 


2016 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीकवल हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर कल रिलीज किया जायेगा फिल्म में डायना पेंटी , जिम्मी शेरगिल के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं। 

दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 


संजय बारू की किताब दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की पूरी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 
फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्र्धानमंत्री  मनमोहन सिंह के किरदार में हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगे , फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

धड़क - 39. 19 करोड़ (4 दिन) इंडिया  कलेक्शन 

संजू - 333.55 करोड़ (4 सप्ताह ) इंडिया कलेक्शन।

0 comments:

Post a Comment