Wednesday, 25 July 2018

डेली फ़िल्मी न्यूज़ : पढिए दिन भर की सभी फ़िल्मी खबरें एक साथ.

daily Filmi News

 सलमान खान - बिग बॉस 12 




बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान का कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन में बतौर होस्ट वापस आना कन्फर्म हो गया है। अभी सलमान खान सोनी टीवी पर टॉक शो दस का दम होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें की पिछले साल बिग बॉस के प्रतियोगियों के अभद्र व्यवहार से नाराज होकर सलमान ने शो छोड़ने के संकेत दिए थे लेकिन अब वो शो से वापसी करने के लिए तैयार हैं , शो का प्रोमो शूट अगले महीने मुंबई के महबूब स्टूडियो में किया जायेगा।


भारत अने नेनु - महेश बाबू 



साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म भारत अने नेनु का सीक़्वल कन्फर्म कर दिया गया है। महेश बाबू की ये फिल्म एक एन ०आर०आई० की कहानी थी जिसमे वो भारत आकर मुख्यमंत्री बनता है और सिस्टम की कमियों को दूर करने की कोशिश करता है।


हैप्पी फिर भाग जायेगी - ट्रेलर 




फिल्म में डायना पेंटी , सोनाक्षी सिन्हा , जिम्मी शेरगिल और पियूष मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। 

वरुण धवन - अनुष्का शर्मा 


वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म सुई धागा - मेड इन इंडिया का न्य पोस्टर रिलीज किया गया है फील 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन एक टेलर का रोल प्ले कर रहे हैं। 

कार्तिक आर्यन - कृति सेनन 



कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने अपने नई फील लुका-छुपी में अपने अपने रोल की तैयारियां शुरू कर दी हैं फिल्म में कार्तिक , मथुरा के एक लोकल पत्रकार कौर कृति उनकी गर्लफ्रेंड का रोल करेंगी। अभी तक कार्तिक की सभी फिल्मो में उन्होंने शहरी युवा किरदार निभाए हैं इसीलिए उन्हें इस फिल्म में मथुरा की बोलने की शैली और रहन सहन सीखना  है। 

अनिल कपूर 



           
बॉलीवुड के मिस्टर एवर ग्रीन अनिल कपूर इन दिनों  घुटनो के दर्द से खासे परेशान हैं इसीलिए वो अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो वर्ल्ड फेमस सर्जन हेंस विलियम म्युलर से अपना इलाज करवाएंगे। अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म में उनके अलावा ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव भी नजर आएंगे।

इम्तियाज़ अली -एकता कपूर 


फिल्म मेकर्स इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने अपनी फिल्म लैला मजनू की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है पहले फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट बदलने की वजह फिल्म की  हैप्पी फिर भाग जाएगी से संभावित टक्कर हो सकती है। 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

धड़क - 43 cr (India)
संजू -333 cr (India) week 4
सूरमा -25cr (india)
रेस 3-166 cr(india)
आंट मैन ऐंड दि वास्प -27 cr (India)  

0 comments:

Post a Comment