Monday, 1 January 2018

तीन तलाक के फेर में कैसे फंसी कांग्रेस ?

image - creative commans 

बीते दिनों लोकसभा में ऐतिहासिक ट्रिपल तलाक विरोधी बिल पास हुआ तो अपनी गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के विरोध के बावजूद कांग्रेस ने लोकसभा में इस बिल को  अपना समर्थन दे दिया हालांकि लोकसभा में सरकार इसे कांग्रेस के समर्थन के बिना भी  पास करा सकती थी ,
मगर  राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत ना होने के कारण अगर यह महत्वपूर्ण बिल राज्यसभा से पास नहीं होता है तो सरकार इसका ठीकरा विपक्षी पार्टियों के सर फोड़ेगी  |
ऐसे में  कांग्रेस के सामने असली समस्या राज्यसभा में है क्योंकि अगर पार्टी बिल को समर्थन देती है तो बिल पास कराने की वाह-वाही भाजपा सरकार को मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर कट्टर मुस्लिम वोटर के  भी पार्टी से दूर जाने का खतरा भी बना रहेगा।
image - creative commans 

विभिन्न  मुद्दों पर राज्यसभा में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी को क्षेत्रीय दल समय-समय पर अपना समर्थन देते रहे हैं और वो भी कांग्रेस से तीन तलाक़ विरोधी बिल का विरोध करने का दबाव बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर बढ़ रही कांग्रेस अगर इस  बिल का विरोध करती है तो इससे देशभर  में कांग्रेस की महिला विरोधी होने और मुस्लिम तुष्टिकरण करने का सन्देश चला जायेगा।
राज्यसभा में आज कांग्रेस का  स्टैंड कुछ भी हो मगर फिलहाल इसका राजनीतिक फायदा तो  सिर्फ भाजपा और ओवैसी को ही मिलता दिख रहा है ऐसे में यह बिल कांग्रेस के लिए गले की फांस बनता हुआ  नजर आ रहा है। 

0 comments:

Post a Comment