ओप्पो ला रहा है 5जी स्मार्टफोंस जानिए कब तक होगा बाजार में उपलब्ध ?
Oppo 5G image - creative commans |
पिछले कुछ सालों में भारत और विश्व भर के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में बेहद जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है इस वृद्धि का प्रमुख कारण मोबाइल निर्माता कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा और नई तथा आसान टेक्नोलॉजी से लोगों को अवगत कराना था |
भारत में 2016 में मुकेश अंबानी की जियो टेलीकॉम में इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों को 4जी टेक्नोलॉजी से अवगत कराया था | टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन की इस दुनिया में हर कोई नवीनतम और बेहतरीन फीचर्स वाले उत्पाद ही इस्तेमाल करना चाहता है और ऐसे में मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों की जरा सी देरी उन्हें मोबाइल बाजार में बहुत पीछे लाकर खड़ा कर देती है
इसीलिए चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अगले साल तक मोबाइल उपभोक्ताओं को 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है |
चीन में आयोजित क़्वालकॉम टेक्नोलॉजी दिवस 2018 की मौके पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी टोनी चेन ने बताया की ओप्पो दिग्गज चिप निर्माता कंपनी क़्वालकॉम के साथ स्मार्टफोंस का निर्माण करेगी |
टोनी चेन के अनुसार क़्वालकॉम रेडियो फ्रीक्वेंसी , फ्रंट एंड फील्ड जैसे व्यापक समाधान ओप्पो को उपलब्ध कराएगी टोनी चेन ने बताया कि मोबाइल बाजारों में ओप्पो के 5जी स्मार्टफोन 2019 तक उपलब्ध होंगे | इस अवसर पर चेन ने कहा कि ओप्पो भविष्य में मोबाइल उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5G जैसी टेक्नोलॉजी में निवेश करता रहेगा और वैश्विक बाजारों खासतौर पर जापान में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा |
0 comments:
Post a Comment