Tuesday, 27 February 2018

श्रीदेवी की मौत और मीडिया की बेशर्म पत्रकारिता


Sridevi death mystrey 

हमारे देश में सोशल मीडिया के उदय के बाद से  मेनस्ट्रीम मीडिया और खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ( न्यूज़ चैनल ) की विश्वसनीयता बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है दर्शकों की विश्वसनीयता में आई इस कमी के पीछे कई कारण हैं जैसे न्यूज़ चैनलों द्वारा अपने एजेंडे के अनुसार खबरों को दिखाना , बिना तथ्यों की जांच किए फर्जी खबरों पर घंटों डिबेट करना और अनावश्यक खबरों को मसालेदार तरीके से बार-बार दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना  | 
पिछले शनिवार की सुबह जब लोगों को फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर मिली पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और  लोग पूरी खबर की सच्चाई जानने के लिए न्यूज़ चैनलों के साथ चिपक कर बैठ गए , और फिर सामने आया भारतीय मीडिया का वो  शर्मनाक चेहरा जिसे देखकर न्यूज़ चैनलों के नाम से भी आपको घिन आ जाये | 
देश के सभी प्रमुख न्यूज चैनलों ने आधी अधूरी जानकारी के आधार पर श्रीदेवी की मौत को मसालेदार खबर बनाकर बेंचना  शुरू कर दिया | 
ABP News से लेकर टाइम्स नाउ तक सभी न्यूज़ चैनल  CBI ब्यूरो बन गए और बोनी कपूर से लेकर खुद श्रीदेवी तक को उनकी मौत का अपराधी करार दिया जाने लगा , किसी चैनल पर श्रीदेवी को ड्रग्स का आदी बताया गया  तो किसी पर बताया जा रहा था कि कैसे बोनी कपूर से कुछ दिन पहले ही उनका झगड़ा हुआ था इन खबरों में सबसे दिलचस्प पहलू ये था की सारी खबरें सिर्फ और सिर्फ पत्रकारों की कोरी कल्पना पर आधारित थी | 
वैसे तो घटिया स्तर की इस पत्रकारिता में कोई भी चैनल किसी से पीछे नहीं रहना चाहता था लेकिन हर आम और खास खबर को सनसनी बनाकर पेश करने वाले abp न्यूज़ ने हर बार की तरह इस बार भी पत्रकारिता के निम्नतम स्तर पर जाकर रिपोर्टिंग की | 

अब अगर श्रीदेवी की मौत में कोई संदेहास्पद पक्ष  है भी तो क्या भारतीय मीडिया रोज शाम को चार तथाकथित एक्सपर्ट्स को बैठाकर न्यूज़ पैनलों  पर यह केस सॉल्व कर देगी , दुसरे देशों में अगर ऐसा होता तो शायद ये माना भी जा सकता है की न्यूज़ चैनल सबूतों की खोजबीन करके मामले में नए तथ्यों की सामने ला सकते हैं मगर हमारे देश का मीडिया  तथ्यों की कितनी जांच करता है ये बताने के लिए आपको पिछले दिनों का एक उदहारण देता हूँ जब देश में 17 सालों से सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल होने का दावा करने वाले आज तक ने "TIMES HOW" नाम के एक पैरोडी अकॉउंट के फ़र्ज़ी टवीट पर देश की तेज़ तर्रार पत्रकार अंजना ओम  कश्यप ने एक घण्टे  का डिबेट कर लिया था  
anjana om kashyap debates on fake tweet

Wednesday, 21 February 2018

बागी 2 ट्रेलर :टाइगर का एक्शन , दिशा की अदाएं ,जानिये फिल्म में क्या कुछ है ख़ास

Baaghi 2 poster tweeted by tiger shroff 

बॉलीवुड के उभरते डांसिंग और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 2 का एक्शन पैक्ड़ ट्रेलर आज दोपहर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया | 
फिल्म का ट्रेलर देखकर आप टाइगर श्रॉफ की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे , ट्रेलर में सिक्स पैक एब्स और नए हेयर स्टाइल में टाइगर बहुत उम्दा एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं ट्रेलर में टाइगर और दिशा पटनी के अलावा मनोज वाजपेई , रणदीप हुड्डा , दीपक डोबरियाल और प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं
बागी 2 दक्षिण भारतीय फिल्म क्षणम Kshanam ) का रीमेक है
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले किया है फिल्म को डायरेक्ट किया है निर्देशक अहमद खान ने और फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक और मीत ब्रदर्स अनजा ने | 
बागी2 इसी साल 30 मार्च को रिलीज होगी तो आइए देखते हैं बागी 2 का शानदार ट्रेलर

अयोध्या रेलवे स्टेशन को मन्दिर मॉडल पर बनाने की तैयारी

Image Credit
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद की विवादित जमीन पर मंदिर बनेगा या फिर मस्जिद इसका निर्णय तो आने वाले कुछ महीनों में सुप्रीम कोर्ट ही करेगा लेकिन इसी बीच अयोध्या में श्रीराम के मंदिर निर्माण को हमेशा से चुनावी मुद्दा बनाकर राजनीतिक लाभ लेने वाली भाजपा ने कुछ ऐसी घोषणा कर दी है जिससे देश भर में श्रीराम के भक्तों का भाजपा पर विश्वास बना रहे | 
इसी सिलसिले में कल अयोध्या पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अयोध्या रेलवे स्टेशन को विश्व हिंदू परिषद के प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाने की घोषणा की | 

Ayodhya staion model based on Sri Ram Temple 

सिन्हा ने कहा कि अयोध्या को ऐसा विकसित किया जाएगा कि दुनिया के किसी कोने से कोई भी आए तो गर्व से कह सके कि यह प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है | 
मनोज सिन्हा अयोध्या में 210 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे जिसमें से 80 करोड रुपए से अयोध्या रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा और 130 करोड़ रुपए माल गोदाम सेटिंग की योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे मनोज सिन्हा ने बताया कि रेलवे मंत्रालय इन योजनाओं पर इसी साल जून में काम शुरु कर देगा और 2019 तक इन योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है
मनोज सिन्हा ने कहा कि वह अयोध्या का विकास कर इस श्रेणी में लाना चाहते हैं कि देश के हर कोने से ट्रेन अयोध्या पहुंच सके | उन्होंने बताया कि इसका इंतजाम भारत सरकार करेगी 
मनोज सिन्हा ने बताया कि सरकार फैजाबाद और अयोध्या के स्टेशनों पर काफी काम करा रही है. जिसके तहत 1116 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं | 

Sunday, 18 February 2018

जानिए कौन से फिल्मस्टार्स के बच्चे , इस साल फिल्मों में करेंगे शुरुआत

Bollywood Starkids

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले साल कंगना राणावत और करण जौहर के झगड़े के बाद नेपोटिज्म यानी वंशवाद पर एक नई बहस शुरू हो गई थी अब बॉलीवुड में है ये तो सच है कि इंडस्ट्री के भीतर के लोगों को बाहरी कलाकारों की तुलना में अधिक मौके मिलते हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद का एक सच यह भी है किसी इसी नेपोटिस्म ने हमें आमिर खान , सलमान खान , रितिक रोशन , करीना कपूर और न जाने कितने बड़े स्टार्स दिए हैं | 
बॉलीवुड में एक तरफ जहां वंशवाद पर यह बहस चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बहस से बेखबर कई फिल्म स्टार्स के बेटे- बेटियाँ , ग्लैमर जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए दिन-रात तैयारी में लगे हुए हैं |
अब फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद कितना सही है और कितना गलत ये सब तो हम नहीं जानते , हमें मतलब है तो सिर्फ शानदार फिल्मों से , फिर चाहे उसमें कोई भी हो  , तो चलिए  जानते हैं कौन-कौन से स्टार किड्स इस साल बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगे | 

सारा अली खान

image tweeted by Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की खूबसूरत बेटी
सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं यह फिल्म इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होगी यह फिल्म केदारनाथ की त्रासदी पर लव स्टोरी
फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं

जान्हवी कपूर

image instagramed by Karan Johar

 90 के दशक की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर भी इसी  साल फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी जान्हवी कपूर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क से अपना डेब्यू करने जा रही हैं | धड़क मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है फिल्म में जान्हवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी डेब्यू करने वाले हैं ये फिल्म इसी साल 6 जुलाई को रिलीज होगी | 

अनन्या पाण्डेय

image instagramed by Ananya Pandey

जान्हवी की ही तरह करण जौहर अनन्या पांडे को भी लांच करने जा रहे हैं अनन्या एक्टर चंकी पांडे की बेटी है अनन्या फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सीक्वल में नजर आएंगी | फिल्म में के  अनन्या अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी नजर आएंगे | 

करण देओल

image tweeted by Sunny Deol

 बॉलीवुड स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल भी इसी साल फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक देंगे कारन इससे पहले यमला पगला दीवाना 2 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं | करण फिलहाल अपनी डेब्यू फिल्म " पल पल दिल के पास " की शूटिंग कर रहे हैं इस फिल्म को सनी देओल ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज हो सकती है | 

अहान शेट्टी

 
image instagramed by Ahan Shetty


बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी की बेटे और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी भी इसी साल अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर सकते हैं अहान साजिद नाडियाडवाला की रोमांटिक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे खबरों के अनुसार साजिद के प्रोडक्शन हाउस इरोज इंटरनेशनल ने तो अहान शेट्टी के साथ 4 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है |  

Monday, 12 February 2018

सोशल मीडिया की नई सनसनी : मुस्कान पर फिदा हो रहे लोग

सोशल मीडिया की नई सनसनी : मुस्कान पर फिदा हो रहे लोग

प्रिया प्रकाश -Image Credit ~ youtube screenshot 

इंटरनेट के इस दौर में कब कौन सी चीज वायरल हो जाए कोई नहीं जानता इसी तरह पिछले 2 दिनों से Facebook से लेकर इंस्टाग्राम और WhatsApp से लेकर ट्विटर तक एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है , इस वायरल वीडियो में एक बेहद ही खूबसूरत लड़की प्रिया प्रकाश आँखों के इशारों से अपने बॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार कर रही है प्रिया प्रकाश के एक्सप्रेशन लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि लोग सोशल मीडिया पर इस लड़की की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं  पा रहे हैं

कहाँ का है यह वीडियो ?

दरअसल यह वीडियो एक मलयाली फिल्म " ओरु अदार लव " के एक गाने " मनिका मलयार पूवी " का है ये फिल्म इसी साल 3 मार्च को रिलीज हो रही है  


कौन है प्रिया प्रकाश ? 

18 साल की प्रिया प्रकाश वारियर एक मलयाली एक्ट्रेस हैं प्रिया केरल की रहने वाली हैं और फिलहाल त्रिशूल के विमला कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं | 

सोशल मीडिया को मिला नया मीम कंटेंट

आजकल इंटरनेट पर जैसे ही कोई वीडियो वायरल होता है सोशल मीडिया पर तुरंत ही लोग उससे जुड़े जोक्स बनाने में लग जाते हैं इन जोक्स को मीम या MEME  कहते हैं
प्रिया प्रकाश का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया इन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी , राहुल गांधी , केजरीवाल से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक को इस वीडियो में डालकर बेहद शानदार जोक्स बनाने शुरू कर दिए

पहले भी ऐसे वीडियोस पर बने हैं शानदार जोक्स

 इंटरनेट पर अक्सर ऐसा कुछ ना कुछ आता रहता है जिस पर लोग जोक्स बनाने से नहीं चूकते , इस कड़ी में सबसे मशहूर वीडियोस थे 
Reliance की एनुअल मीट में अनंत अंबानी की स्पीच 
राशिद अल्वी का  भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हम आपको आगे आना पड़ेगा 
नोटबंदी के दौरान लाइन में लगे शख्स का लाइव इंटरव्यू ,अरे. ,.,.,.,.,.,.,,पड़ी है 
 सचिन तेंदुलकर का हेलमेट इनिशिएटिव और 
पाकिस्तान की आंटी का , "यह बिक गई है गवर्नमेंट"


आइये आपको दिखाते हैं कुछ शानदार टवीट्स 





Sunday, 11 February 2018

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल और योगी की परीक्षा

image source

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल और योगी की परीक्षा

कहते हैं दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है ,  इसका कारण है राज्य में मौजूद सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटें | 
देश में इसी साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में आम चुनाव हो सकते हैं ऐसे में देश के सबसे बड़े राजनीतिक उठापटक का दौर तेज हो गया है | 
उत्तर प्रदेश में 11 मार्च को एक तरफ जहां गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा का उप चुनाव प्रस्तावित है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य की दस राज्यसभा सीटों पर भी अप्रैल -मई में चुनाव होने हैं | 
वैसे तो ये  चुनाव भाजपा , कांग्रेस , सपा और बसपा सभी के लिए ही बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन उत्तर प्रदेश के ये चुनाव अगर सबसे ज्यादा किसी के लिए अहम है तो वो हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ | 

कांग्रेस अध्यक्ष के सामने क्या है चुनौतियां ?

image source

केंद्र में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए समय समय पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता एक देशव्यापी गठबंधन की वकालत करते रहे हैं |  इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भी कांग्रेस ने बिहार की तर्ज पर यूपी में  सपा और बसपा को एक साथ लाने की कोशिश की थी जिसमे वह कामयाब नहीं हुई और तीनों ही पार्टियों को राज्य में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी | 
अपनी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस आगामी उपचुनाव में सपा-बसपा को फिर एक साथ लाने की कोशिश में जुट गई है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगर सपा बसपा को कांग्रेस के साथ लाने में सफल होते हैं तो ये राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए एक बड़ी जीत मानी जाएगी , ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर यह महागठबंधन संभव हो पाया तो ना सिर्फ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा हो जायेंगी बल्कि राज्यसभा में भी भाजपा को 10 में से सिर्फ 8 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा |  


योगी के सामने भी कम नहीं हैं मुश्किलें 

योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही भाजपा के  भीतर भी योगी की कामकाज के  तौर तरीकों पर सवाल उठते रहे हैं हालांकि किसी ने भी खुले तौर पर योगी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के निर्णय का विरोध नहीं किया | गोरखपुर से 5 बार के सांसद योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट पर पार्टी जीत बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर भाजपा इन उपचुनावों में खराब प्रदर्शन करती है तो ना  सिर्फ इसका ठीकरा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर फूटेगा बल्कि 2019 को चुनाव से पहले राज्य की जनता के बीच भाजपा के प्रति गलत संदेश जाने का डर भी बना रहेगा | 

Saturday, 3 February 2018

पढ़िये U:19 विश्व विजेता टीम के असली नायक की अनसुनी कहानी

Image Source

आज आस्ट्रेलिया के ओवल में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी इस जीत के साथ ही भारत ने अंडर-19 विश्व कप चौथी बार जीत लिया है इससे पहले भारतीय टीम ने यह कारनामा सन 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में , 
सन 2008 में विराट कोहलीऔर  2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में किया था | 

भारतीय टीम की इस  जीत के साथ ही टीम के सदस्यों की परफॉर्मेंस की भी चर्चा होने लगी है  चाहे वह कप्तान पृथ्वी शॉ  की कप्तानी हो या शुभमान गिल की शानदार बल्लेबाज़ी | 
लेकिन हमेशा की तरह चर्चाओं से कहीं दूर कोई नाम था जो इस टीम की जीत का प्रमुख कारण था तो वह है  राहुल द्रविड़ ! क्रिकेट के जानकारों की माने तो अंडर-19 क्रिकेट टीम की इस  जीत का सबसे ज्यादा श्रेय राहुल द्रविड़ को ही दिया जाना चाहिए

राहुल द्रविड़ के लिए रिटायरमेंट के बाद सबसे आसान चीज हो सकती थी कमेंट्री बॉक्स में बैठकर खिलाड़ियों की आलोचना और प्रशंसा करना लेकिन अपने कड़े परिश्रम और लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मशहूर राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाडियों  को क्रिकेट का गुरुमंत्र देना ही बेहतर समझा | 
लगभग 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से सन्यास लेने के कुछ समय बाद द्रविड़ ने इंडिया ए टीम को कोचिंग देना शुरू कर दिया था  |  भारतीय टीम के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में बताया था कि राहुल द्रविड़ ने कैसे इंडिया ए  के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हार्दिक को उनकी खेल क्षमताओं को सुधारने और मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद की थी | 

इंग्लैंड के बेहद आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन भी अपनी किताब में राहुल द्रविड़ की उदारता और विनम्रता का जिक्र करना नहीं भूले |  पीटरसन ने बताया कि द्रविड़ अपने समय के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और स्पिन गेंदबाजी को बेहद आसानी से खेलना जानते हैं | पीटरसन ने अपनी किताब में बताया है कि राहुल द्रविड़ ने कैसे उनका खेल सुधारने में उनकी मदद की और क्रिकेट के प्रति उनका नजरिया ही बदल दिया , पीटरसन आगे कहते हैं कि द्रविड़ की इस उदारता के लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे |

जब भारतीय क्रिकेट टीम में डंकन फ्लेचर की विदाई के बाद मुख्य कोच की तलाश शुरू हुई और वीरेंद्र सहवाग से लेकर अनिल कुंबले तक सभी इस रेस में दौड़ते नजर आए तो फिर एक बार द्रविड़ ने कम ग्लैमरस अंडर-19 क्रिकेट में अपनी सेवा देने की इच्छा जाहिर की थी | 

यूं तो भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर तक बहुत से खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है और किसी भी खिलाड़ी के योगदान को छोटा नहीं कहा जा सकता लेकिन जिस उदारता , विनम्रता , शालीनता और निस्वार्थ भावना से भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने अपना योगदान दिया है उसके लिए वो  मेरी नजर में अब तक के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर है |
Image - Creative Commans