क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की टाइगर जिंदा है साल 2017 की आखिरी बड़ी फिल्म है 2017 बॉलीवुड के लिए उतार चढ़ाव भरा साल रहा है|
एक तरफ जहां साउथ की बाहुबली 2 और आमिर खान की दंगल ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए वहीं कुछ बड़ी फिल्म जैसे ट्यूबलाइट , बादशाहो, रंगून आदि ने दर्शकों को निराश किया |
तो चलिए हम भी जानते हैं कि 2017 का यह साल आपके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स के लिए कैसा रहा
सलमान खान की टाइगर जिंदा है साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है और इसको लेकर जबरदस्त है फिल्म की पहले दिन की कमाई करीब 34 करोड़ रुपए है और फिल्म की जबरदस्त हिट होने की उम्मीद है वहीँ सलमान की पिछली रिलीज ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही , यानी सल्लू भाई के लिए 2017 का साल मिला-जुला रहा
शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई | पहली फिल्म रईस ने ठीक-ठाक बिजनेस किया और फिल्म हिट रही तो दूसरी फिल्म जब हैरी मेट सेजल एक बड़ी फ्लॉप साबित हुयी |
एक हिट और एक फ्लॉप के साथ 2017 का साल शाहरुख खान के लिए ठीक-ठाक ही रहा
इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में जॉली एलएलबी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज़ हुई दोनों फिल्मों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया और 2016 की ही तरह 2017 भी अक्षय कुमार के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ |
आमिर खान की वैसे तो इस साल कोई भी फिल्म नहीं आई लेकिन सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर सपोर्टिंग भूमिका में थे और उनके वो इस फिल्म के प्रोडूसर भी थे सीक्रेट सुपरस्टार साल की छोटी फिल्मों में सबसे बड़ी हिट थी
सैफ अली खान के लिए यह साल बेहद खराब रहा , सैफ की दो फिल्में रंगून और शेफ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई |
रितिक रोशन की फिल्म काबिल इस साल के शुरू में रिलीज हुई जो कि एक हिट फिल्म थी औरफिल्म में लोगों ने ऋतिक के काम की भी काफी तारीफ की |
2017 में अजय देवगन की दो फिल्में रिलीज हुई गोलमाल अगेन और बादशाहो | गोलमाल अगेन अभी तक साल 2017 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई वहीँ बादशाहो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुयी |
अजय देवगन के लिए ये साल कभी खुशी कभी गम जैसा रहा |
अक्षय कुमार की ही तरह वरुण धवन के लिए भी 2017 बेहद सफल रहा इस साल वरुण की दो फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा 2 जबरदस्त हिट रही और दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया
रणबीर कपूर के लिए ये साल बहुत खराब साबित हुआ , रणबीर की एकमात्र फिल्म जग्गा जासूस साल 2017 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही
रणवीर सिंह की एक फिल्म पद्मावती रिलीज होनी थी जो विवादों की वजह से फिलहाल टल गई है
सिद्धार्थ मल्होत्रा की दो फिल्में इत्तेफाक और जेंटलमैन रिलीज हुई इत्तेफाक ने तो ठीक-ठाक बिजनेस किया मगर जेंटलमैन बुरी तरह फ्लॉप हुई
शाहिद कपूर की एक फिल्म रंगून बुरी तरह फ्लॉप हुई और फिल्म पद्मावती फिलहाल टल गई है
अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारका जहाँ हिट साबित हुई वही हाफ गर्लफ्रेंड ने ठीक-ठाक बिजनेस किया
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस साल करीब आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुई जिनमें से रईस और मॉम जैसी फिल्में हिट रहीं वही बंदूकबाज बाबूमोशाय, मुन्ना माइकल और हरामखोर फिल्में फ्लॉप रही
राजकुमार राव की इस साल 5 फिल्में आयी जिनमें बरेली की बर्फी और न्यूटन हिट रहीं वहीं बहन होगी तेरी और शादी में जरूर आना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई
इरफान खान एक ही जैसी दो फिल्में हिन्दी मीडियम और करीब करीब सिंगल आयी। हिंदी मीडियम साल की सबसे बड़ी हिट मगर करीब करीब सिंगल कुछ खास नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई
आयुष्मान खुराना की इस साल तीन फिल्में आई जिनमें से बरेली की बर्फी हिट साबित हुई वही मेरी प्यारी बिंदु और शुभ मंगल सावधान फ्लॉप हो गई
टाइगर श्रॉफ की एकमात्र फिल्म मुन्ना माइकल बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई
एक तरफ जहां साउथ की बाहुबली 2 और आमिर खान की दंगल ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए वहीं कुछ बड़ी फिल्म जैसे ट्यूबलाइट , बादशाहो, रंगून आदि ने दर्शकों को निराश किया |
तो चलिए हम भी जानते हैं कि 2017 का यह साल आपके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स के लिए कैसा रहा
image -creative commans |
image - Creative commans |
एक हिट और एक फ्लॉप के साथ 2017 का साल शाहरुख खान के लिए ठीक-ठाक ही रहा
image - creative commans |
image - cretive commans |
आमिर खान की वैसे तो इस साल कोई भी फिल्म नहीं आई लेकिन सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर सपोर्टिंग भूमिका में थे और उनके वो इस फिल्म के प्रोडूसर भी थे सीक्रेट सुपरस्टार साल की छोटी फिल्मों में सबसे बड़ी हिट थी
image - creative commans |
image - creative commans |
image - creative commans |
अजय देवगन के लिए ये साल कभी खुशी कभी गम जैसा रहा |
image-creative commans |
image-creative commans |
image-creative commans |
image-creative commans |
सिद्धार्थ मल्होत्रा की दो फिल्में इत्तेफाक और जेंटलमैन रिलीज हुई इत्तेफाक ने तो ठीक-ठाक बिजनेस किया मगर जेंटलमैन बुरी तरह फ्लॉप हुई
image-creative commans |
image-creative commans |
image- creative commans |
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस साल करीब आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुई जिनमें से रईस और मॉम जैसी फिल्में हिट रहीं वही बंदूकबाज बाबूमोशाय, मुन्ना माइकल और हरामखोर फिल्में फ्लॉप रही
image- creative commans |
image-creative commans |
image-creative commans |
image-creative commans |
टाइगर श्रॉफ की एकमात्र फिल्म मुन्ना माइकल बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई
0 comments:
Post a Comment