Thursday, 16 August 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन ! दिल्ली स्थित एम्स में ली अंतिम साँसे


अटल बिहारी वाजपेयी 

लम्बे समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री ,भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली स्थित एम्स में आज अपनी अंतिम साँसे ली।
अटल जी पिछले 9  हफ्ते से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे। कल शाम से अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनकी तबियत ख़राब होने की सूचना सबसे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गयी थी जिसके बाद कल शाम को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अटल जी का हाल जानने एम्स पहुंचे थे। आज भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
जिसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार एम्स पहुंचे। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ,लालकृष्ण आडवाणी ,मुरली मनोहर जोशी ,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता ,अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स में जा रहे हैं।
इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ,बिहार के सीएम नीतीश कुमार ,मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी अटल जी का हाल जानने दिल्ली पहुँच रहे हैं।
कल रात वाजपेयी की तबियत ख़राब होने के बाद ही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समेत अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।






Wednesday, 15 August 2018

फिल्म समीक्षा : जानिये कैसी है अक्षय की गोल्ड और जॉन की सत्यमेव जयते ।


बॉलीवुड में ऐसा कम ही होता है जब दो फ़िल्में एक साथ बुधवार को रिलीज हों ,क्योंकि रिलीज के लिए शुक्रवार को बिजनेस के हिसाब से सबसे मुफीद दिन माना जाता  है लेकिन 15 अगस्त की छुट्टी को ध्यान में रखकर अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते आज एक साथ रिलीज हो चुकी है
तो चलिए हम भी जानते हैं दोनों फिल्मों में आपके लिए क्या कुछ है ख़ास। 

गोल्ड 



कलाकार - अक्षय कुमार ,मौनी रॉय , अमित साध, कुणाल कपूर ,सनी कौशल 
निर्माता - फरहान अख्तर  , रितेश सिधवानी 
निर्देशक - रीमा कागती 

कहानी 

इस साल अपनी दूसरी फिल्म लेकर आ रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म में बंगाली हॉकी खिलाडी तपन दस का किरदार निभाया रहे है ,तपन दास का एक ही सपना है की किसी तरह भारत के लिए ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीतना। 
तपन दास और उनकी हॉकी टीम कैसे इस सपने को साकार करती है फिल्म में इसी संघर्ष की गौरव गाथा बताई गयी है। फिल्म में मौनी रॉय ने अक्षय की पत्नी मोनाबीना का किरदार निभाया है । 

एक्टिंग 

अक्षय कुमार ने जुनूनी ,बंगाली खिलाडी तपन दास के रोल को न्यायोचित तरीके से निभाया है फिल्म में उनके लहजे में बंगाली झलक मिलती है। अपनी डेब्यू फिल्म में मौनी रॉय ने निराश किया है और कुछ सीन्स में तो वो इरिटेटिंग लगने लगती हैं। फिल्म में बाकी की कास्ट यनि अमित साध , कुणाल कपूर ,सनी कौशल और विनीत सिंह ने अपने अपने रोल बखूबी निभाए हैं। 

निर्देशन 

निर्देशक रीमा कागती ने इससे पहले आमिर खान के साथ तलाश ,जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी इसलिए इस फिल्म में उनसे अपेक्षाएं ज्यादा थी।  निर्देशन इस फिल्म कमजोर कड़ी है और वो इससे बेहतर हो सकता था। कमजोर  निर्देशन की वजह से फिल्म कई सीन्स में थोडे बोरिंग लगने लगती है। 

राय (देखें या नहीं )

अगर आप अक्षय कुमार या स्पोर्ट्स ड्रामा को देखना पसंद करते हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए । फिल्म का पहला हाफ थोड़ा कमजोर है लेकिन दुसरे हाफ में फिल्म बेहतर है और फिल्म का क्लाइमैक्स बेहतरीन। 

रेटिंग्स 

दैनिक भास्कर - 3 स्टार 
आज तक - 4.5 स्टार 
हिंदुस्तान टाइम्स -3.5 स्टार 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया - 3.5 स्टार 
बॉलीवुड हंगामा -4 स्टार 




सत्यमेव जयते 


कलाकार - जॉन अब्राहम , मनोज बाजपेयी ,आयशा शर्मा 

निर्माता  - भूषण कुमार , निखिल आडवाणी 

निर्देशक - मिलाप मिलन जवेरी 

कहानी 

सत्यमेव जयते ,एक आर्टिस्ट वीर की कहानी है जो सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता है और करप्ट पुलिसवालों को ढूंढकर उन्हें ज़िन्दा जला देता है। पुलिस वालों के इस हत्यारे को पकड़ने की जिम्मेदारी मिलती है बेहद ईमानदार पुलिस ऑफिसर को जिसका रोल किया है मनोज बाजपेयी ने। फिल्म में आयशा शर्मा ने ,जो की जॉन अब्राहम की गर्लफ्रेंड  रही हैं, को दुनिया की सबसे अच्छी लड़की दिखाया गया है।फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत ही घिसापिटा है जिससे कोई भी आसानी से बता सकता है की आगे क्या होने वाला है। 

एक्टिंग 

फिल्म में जॉन अब्राहम ने शानदार एक्शन किया है लेकिन एक्टिंग के मामले में वो बेहद एवरेज नजर आते हैं। रोमांटिक सीन से लेकर एक्शन सीन तक उनके एक्सप्रेशन सेम ही रहते हैं। मनोज बाजपेयी ने हमेशा की तरह अपने शानदार अभिनय से सबको प्रभावित किया है। फिल्म में आयशा शर्मा का काम भी ठीकठाक है। 

निर्देशन 

इस फिल्म का निर्देशन और स्क्रीनप्ले बेहद ही कमजोर है जिसकी वजह से फिल्म के सीरियस डायलॉग्स भी हास्यास्पद लगने लगते हैं। 

राय ( देखें या नहीं )

अगर आप साऊथ इंडियन मसाला फिल्मों या फिर जॉन अब्रहाम के बहुत बड़े फैन हैं तभी आपको ये फिल्म देखनी चाहिए। 

रेटिंग्स 

दैनिक भास्कर - 1. 5  स्टार 
 इंडियन एक्सप्रेस  -1.5 स्टार 
हिंदुस्तान टाइम्स -0.5 स्टार 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया -2.5 स्टार 
बॉलीवुड हंगामा -4 स्टार  

Monday, 13 August 2018

श्रीदेवी विशेष : 10 यादगार फ़िल्में जो फ़िल्मी पर्दे पर श्रीदेवी को अमर कर गयीं।

top movies of Sridevi

 आज ही के दिन सन 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में जन्मी भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार को 24 फरवरी 2018 को हुए एक हादसे ने दुनिया से दूर कर दिया। 
रिकॉर्ड 11 फिल्मफेयर नॉमिनेशन ( 3 फिल्मफेयर ) , नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर साऊथ समेत लगभग सभी प्रमुख अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने तमिल , तेलगु , कन्नड़ से लेकर हिंदी फिल्मों तक ,हर जगह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज चार साल में की और अपने पूरे फ़िल्मी करियर के दौरान उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया। 
तो आइये नजर  डालते हैं ,श्रीदेवी के फ़िल्मी जीवन की दस ऐसी हिन्दी फिल्मों पर जिन्होंने श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार बना दिया। 


1. हिम्मतवाला (1983)


हिम्मतवाला 

निर्देशक के राघवेंद्र राव की म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर हिम्मतवाला ने श्रीदेवी को बॉलीवुड और हिंदी दर्शकों के बीच पहचान दिलाई , फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार जीतेन्द्र नजर आये थे। 


2. सदमा (1983)


सदमा 

निर्माता निर्देशक बालू महेंद्र की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सदमा में श्रीदेवी सुपरस्टार कमल हसन के साथ नजर आयीं 


3. नगीना (1986)


नगीना 

हरमेश मल्होत्रा की फिल्म नगीना में अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने दमदार अभिनय से एक इच्छाधारी नागिन के चरित्र को जीवंत कर दिया था।  इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋषि कूर और खलनायक की भूमिका में अमरीश पूरी नजर आये थे। 


4. मिस्टर इण्डिया (1987)



बॉलीवुड की पहली सुपरहीरो फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी ने अनिल कपूर के ओपोजिट एक रिपोर्टर का किरदार निभाया था ,जिसे बाद में हीरो से प्यार हो जाता है। 
फिल्म में अनिल कपूर और मशहूर विलेन मोगैम्बो के अलावा श्रीदेवी को भी खासी प्रशंशा मिली। 


5. चालबाज़ (1989)



ये फिल्म 1973 में आयी हिट फिल्म सीता और गीता का रीमेक थी ,फिल्म में श्रीदेवी ने डबल रोल किये थे। इस फिल्म में उनके ओपोजिट मेगास्टार रजनीकांत और सनी देओल नजर आये थे। 


6.चाँदनी (1989)



निर्माता निर्देशक यशराज चोपड़ा की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म चाँदनी में श्रीदेवी अभिनेता ऋषि कपूर और विनोद खन्ना के साथ नजर आयी थी 


7. लम्हे (1991)



श्रीदेवी ,यश चोपड़ा की एक और रोमांटिक फिल्म लम्हे में अनिल कपूर के साथ रोमांस करती नजर आयीं। 


8. जुदाई (1997)



निर्देशक राज कँवर की मेलो ड्रामा फिल्म जुदाई में दर्शकों को फिर एक बार अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी दिखाई दी। फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर भी मुख्य भूमिका में थी। इस फील का स्क्रीनप्ले मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा है। 


9. इंग्लिश विंग्लिश (2012)



निर्देशक गौरी शिंदे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से श्रीदेवी ने बॉलीवुड में शानदार वापसी की। 


10. मॉम (2017)



बोनी कपूर के बैनर तले बनी फिल्म मॉम एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी लाइन थी , बेहद छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने 65 करोड़ की जबरदस्त कमाई की। 

Wednesday, 25 July 2018

डेली फ़िल्मी न्यूज़ : पढिए दिन भर की सभी फ़िल्मी खबरें एक साथ.

daily Filmi News

 सलमान खान - बिग बॉस 12 




बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान का कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन में बतौर होस्ट वापस आना कन्फर्म हो गया है। अभी सलमान खान सोनी टीवी पर टॉक शो दस का दम होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें की पिछले साल बिग बॉस के प्रतियोगियों के अभद्र व्यवहार से नाराज होकर सलमान ने शो छोड़ने के संकेत दिए थे लेकिन अब वो शो से वापसी करने के लिए तैयार हैं , शो का प्रोमो शूट अगले महीने मुंबई के महबूब स्टूडियो में किया जायेगा।


भारत अने नेनु - महेश बाबू 



साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म भारत अने नेनु का सीक़्वल कन्फर्म कर दिया गया है। महेश बाबू की ये फिल्म एक एन ०आर०आई० की कहानी थी जिसमे वो भारत आकर मुख्यमंत्री बनता है और सिस्टम की कमियों को दूर करने की कोशिश करता है।


हैप्पी फिर भाग जायेगी - ट्रेलर 




फिल्म में डायना पेंटी , सोनाक्षी सिन्हा , जिम्मी शेरगिल और पियूष मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। 

वरुण धवन - अनुष्का शर्मा 


वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म सुई धागा - मेड इन इंडिया का न्य पोस्टर रिलीज किया गया है फील 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन एक टेलर का रोल प्ले कर रहे हैं। 

कार्तिक आर्यन - कृति सेनन 



कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने अपने नई फील लुका-छुपी में अपने अपने रोल की तैयारियां शुरू कर दी हैं फिल्म में कार्तिक , मथुरा के एक लोकल पत्रकार कौर कृति उनकी गर्लफ्रेंड का रोल करेंगी। अभी तक कार्तिक की सभी फिल्मो में उन्होंने शहरी युवा किरदार निभाए हैं इसीलिए उन्हें इस फिल्म में मथुरा की बोलने की शैली और रहन सहन सीखना  है। 

अनिल कपूर 



           
बॉलीवुड के मिस्टर एवर ग्रीन अनिल कपूर इन दिनों  घुटनो के दर्द से खासे परेशान हैं इसीलिए वो अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो वर्ल्ड फेमस सर्जन हेंस विलियम म्युलर से अपना इलाज करवाएंगे। अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म में उनके अलावा ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव भी नजर आएंगे।

इम्तियाज़ अली -एकता कपूर 


फिल्म मेकर्स इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने अपनी फिल्म लैला मजनू की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है पहले फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट बदलने की वजह फिल्म की  हैप्पी फिर भाग जाएगी से संभावित टक्कर हो सकती है। 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

धड़क - 43 cr (India)
संजू -333 cr (India) week 4
सूरमा -25cr (india)
रेस 3-166 cr(india)
आंट मैन ऐंड दि वास्प -27 cr (India)  

Tuesday, 24 July 2018

डेली फ़िल्मी न्यूज़ : पढिए दिन भर की सभी फ़िल्मी खबरें एक साथ.

Daily Filmi News


बदला 



फिल्म पिंक की जबरदस्त सफलता के बाद हमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी हमें फिर एक बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। निर्देशक सुजॉय घोस की फिल्म बदला में , फिल्म को शाहरुख़ खान का बैनर रेड चिलीज प्रोड्युस कर रहा है। फिल्म अगले साल 8 मार्च को रिलीज होगी। 

रामायण - कुणाल कोहली 


निर्देशक कुणाल कोहली (तेरी -मेरी कहानी फेम ) जल्द ही रामायण पर आधरित एक फिल्म बनाने वाले हैं , कुणाल के अनुसार फिल्म ज्यादातर स्टार कास्ट नई होगी क्योंकि इंडस्ट्री के एक्टर्स रामायण के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। 

प्रियंका चोपड़ा - फरहान अख्तर 


निर्देशक सोनाली बोस की अन-टाइटलड फिल्म की कास्ट तय की जा चुकी है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा , फरहान अख्तर और दंगल फेम ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म को प्रोड्युस करेंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर और म्यूजिक देंगे प्रीतम चक्रवर्ती। 

जीनियस - ट्रेलर 




गदर फेम निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म जीनियस का ट्रेलर रिलीज। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष और नवाजउद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अगले महीने यानि 24 अगस्त को रिलीज होगी।


हैप्पी फिर भाग जाएगी 


2016 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीकवल हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर कल रिलीज किया जायेगा फिल्म में डायना पेंटी , जिम्मी शेरगिल के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं। 

दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 


संजय बारू की किताब दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की पूरी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 
फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्र्धानमंत्री  मनमोहन सिंह के किरदार में हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगे , फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

धड़क - 39. 19 करोड़ (4 दिन) इंडिया  कलेक्शन 

संजू - 333.55 करोड़ (4 सप्ताह ) इंडिया कलेक्शन।

Monday, 9 July 2018

देखिए धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर की सबसे खूबसूरत तस्वीरें ।

बॉलीवुड की चांदनी यानि श्रीदेवी और फिल्म प्रोडयुसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर धर्मा प्रोडक्शन और ज़ी स्टुडिओज के बैनर तले फिल्म ' धड़क ' से अपनी फ़िल्मी पारी की शरुआत करने जा रही हैं। 
जान्हवी भी फिल्म धड़क के ट्रेलर में बेहद आकर्षक लग रही हैं तो आइये देखते हैं उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें 


जान्हवी कपूर की डेब्यू  धड़क ,मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है। फिल्म में जान्हवी कपूर के ओपोजिट ईशान खटटर नजर आएंगे। 

फिल्म धड़क का निर्देशन किया है शशांक खेतान ने और फिल्म को करण जौहर और जी स्टुडिओज़ मिलकर प्रोड्यूस कर  रहे हैं। 



फिल्म के बारे में जान्हवी का कहना है  कि यह फिल्म मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली है


हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का गीत 'झिंगाट' पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर अभिनेत्री ने कहा, मैं खुश हूं कि हमें गाने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मैं समझती हूं कि ज्यादातर लोग मराठी 'झिंगाट' गीत से जुड़े हुए हैं, लेकिन फिल्म की कहानी और किरदार के संदर्भ में यह गीत बहुत महत्वपूर्ण है।

फिल्म धड़क के बारे में जाह्नवी का कहना है की , मैं अपने काम के जरिए लोगों का दिल जीतना चाहती हूं। मुझे खुद को साबित करने का मौका चाहिए और मैं उतना ही मांग रही हूं। मैं लोगों से यही गुजारिश करूंगी कि मुझे एक मौका दीजिए, मैं अपनी तरफ से कोई कमी नहीं आने दूंगी। 


फिल्म धड़क को म्युज़िक दिया मशहूर कम्पोजर जोड़ी अजय - अतुल