Wednesday, 25 July 2018

डेली फ़िल्मी न्यूज़ : पढिए दिन भर की सभी फ़िल्मी खबरें एक साथ.

daily Filmi News

 सलमान खान - बिग बॉस 12 




बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान का कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन में बतौर होस्ट वापस आना कन्फर्म हो गया है। अभी सलमान खान सोनी टीवी पर टॉक शो दस का दम होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें की पिछले साल बिग बॉस के प्रतियोगियों के अभद्र व्यवहार से नाराज होकर सलमान ने शो छोड़ने के संकेत दिए थे लेकिन अब वो शो से वापसी करने के लिए तैयार हैं , शो का प्रोमो शूट अगले महीने मुंबई के महबूब स्टूडियो में किया जायेगा।


भारत अने नेनु - महेश बाबू 



साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म भारत अने नेनु का सीक़्वल कन्फर्म कर दिया गया है। महेश बाबू की ये फिल्म एक एन ०आर०आई० की कहानी थी जिसमे वो भारत आकर मुख्यमंत्री बनता है और सिस्टम की कमियों को दूर करने की कोशिश करता है।


हैप्पी फिर भाग जायेगी - ट्रेलर 




फिल्म में डायना पेंटी , सोनाक्षी सिन्हा , जिम्मी शेरगिल और पियूष मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। 

वरुण धवन - अनुष्का शर्मा 


वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म सुई धागा - मेड इन इंडिया का न्य पोस्टर रिलीज किया गया है फील 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन एक टेलर का रोल प्ले कर रहे हैं। 

कार्तिक आर्यन - कृति सेनन 



कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने अपने नई फील लुका-छुपी में अपने अपने रोल की तैयारियां शुरू कर दी हैं फिल्म में कार्तिक , मथुरा के एक लोकल पत्रकार कौर कृति उनकी गर्लफ्रेंड का रोल करेंगी। अभी तक कार्तिक की सभी फिल्मो में उन्होंने शहरी युवा किरदार निभाए हैं इसीलिए उन्हें इस फिल्म में मथुरा की बोलने की शैली और रहन सहन सीखना  है। 

अनिल कपूर 



           
बॉलीवुड के मिस्टर एवर ग्रीन अनिल कपूर इन दिनों  घुटनो के दर्द से खासे परेशान हैं इसीलिए वो अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो वर्ल्ड फेमस सर्जन हेंस विलियम म्युलर से अपना इलाज करवाएंगे। अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म में उनके अलावा ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव भी नजर आएंगे।

इम्तियाज़ अली -एकता कपूर 


फिल्म मेकर्स इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने अपनी फिल्म लैला मजनू की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है पहले फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट बदलने की वजह फिल्म की  हैप्पी फिर भाग जाएगी से संभावित टक्कर हो सकती है। 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

धड़क - 43 cr (India)
संजू -333 cr (India) week 4
सूरमा -25cr (india)
रेस 3-166 cr(india)
आंट मैन ऐंड दि वास्प -27 cr (India)  

Tuesday, 24 July 2018

डेली फ़िल्मी न्यूज़ : पढिए दिन भर की सभी फ़िल्मी खबरें एक साथ.

Daily Filmi News


बदला 



फिल्म पिंक की जबरदस्त सफलता के बाद हमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी हमें फिर एक बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। निर्देशक सुजॉय घोस की फिल्म बदला में , फिल्म को शाहरुख़ खान का बैनर रेड चिलीज प्रोड्युस कर रहा है। फिल्म अगले साल 8 मार्च को रिलीज होगी। 

रामायण - कुणाल कोहली 


निर्देशक कुणाल कोहली (तेरी -मेरी कहानी फेम ) जल्द ही रामायण पर आधरित एक फिल्म बनाने वाले हैं , कुणाल के अनुसार फिल्म ज्यादातर स्टार कास्ट नई होगी क्योंकि इंडस्ट्री के एक्टर्स रामायण के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। 

प्रियंका चोपड़ा - फरहान अख्तर 


निर्देशक सोनाली बोस की अन-टाइटलड फिल्म की कास्ट तय की जा चुकी है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा , फरहान अख्तर और दंगल फेम ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म को प्रोड्युस करेंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर और म्यूजिक देंगे प्रीतम चक्रवर्ती। 

जीनियस - ट्रेलर 




गदर फेम निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म जीनियस का ट्रेलर रिलीज। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष और नवाजउद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अगले महीने यानि 24 अगस्त को रिलीज होगी।


हैप्पी फिर भाग जाएगी 


2016 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीकवल हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर कल रिलीज किया जायेगा फिल्म में डायना पेंटी , जिम्मी शेरगिल के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं। 

दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 


संजय बारू की किताब दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की पूरी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 
फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्र्धानमंत्री  मनमोहन सिंह के किरदार में हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगे , फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट 

धड़क - 39. 19 करोड़ (4 दिन) इंडिया  कलेक्शन 

संजू - 333.55 करोड़ (4 सप्ताह ) इंडिया कलेक्शन।

Monday, 9 July 2018

देखिए धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर की सबसे खूबसूरत तस्वीरें ।

बॉलीवुड की चांदनी यानि श्रीदेवी और फिल्म प्रोडयुसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर धर्मा प्रोडक्शन और ज़ी स्टुडिओज के बैनर तले फिल्म ' धड़क ' से अपनी फ़िल्मी पारी की शरुआत करने जा रही हैं। 
जान्हवी भी फिल्म धड़क के ट्रेलर में बेहद आकर्षक लग रही हैं तो आइये देखते हैं उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें 


जान्हवी कपूर की डेब्यू  धड़क ,मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है। फिल्म में जान्हवी कपूर के ओपोजिट ईशान खटटर नजर आएंगे। 

फिल्म धड़क का निर्देशन किया है शशांक खेतान ने और फिल्म को करण जौहर और जी स्टुडिओज़ मिलकर प्रोड्यूस कर  रहे हैं। 



फिल्म के बारे में जान्हवी का कहना है  कि यह फिल्म मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली है


हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का गीत 'झिंगाट' पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर अभिनेत्री ने कहा, मैं खुश हूं कि हमें गाने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मैं समझती हूं कि ज्यादातर लोग मराठी 'झिंगाट' गीत से जुड़े हुए हैं, लेकिन फिल्म की कहानी और किरदार के संदर्भ में यह गीत बहुत महत्वपूर्ण है।

फिल्म धड़क के बारे में जाह्नवी का कहना है की , मैं अपने काम के जरिए लोगों का दिल जीतना चाहती हूं। मुझे खुद को साबित करने का मौका चाहिए और मैं उतना ही मांग रही हूं। मैं लोगों से यही गुजारिश करूंगी कि मुझे एक मौका दीजिए, मैं अपनी तरफ से कोई कमी नहीं आने दूंगी। 


फिल्म धड़क को म्युज़िक दिया मशहूर कम्पोजर जोड़ी अजय - अतुल 


















Wednesday, 4 July 2018

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ,यहां देखें !

Jahnvi Kapoor - Ishaan Khatter

 जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क (Dhadak)' रिलीज के लिए तैयार है, और ईशान खट्टर के साथ मिलकर वे फिल्म का जमकर प्रचार भी कर रही हैं. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बिटिया जाह्नवी कपूर की 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है. 'धड़क' में एक सीन है, जिसमें ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर से पप्पी मांगते हैं. जाह्नवी कपूर भी उनसे मजाक करते हुए कहती हैं कि 'पप्पी, मतलब कुत्ते का बच्चा.' जी हां, ये सीन काफी हिट हुआ है, और ट्रेलर में इसे कई बार देखा गया है. इस सीन में जाह्ववी का अंदाज वाकई बहुत प्यारा है. लेकिन 'धड़क' में किया गया ये मजाक अब सच होता नजर आ रहा


जाह्नवी कपूर औ ईशान खट्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जाह्नवी कपूर एक पप्पी के साथ हैं. इस वीडियो में जाह्ववी कपूर कह रही हैं कि मधु (ईशान) को पप्पी मिल गया है, और वे बहुत ही खुशी के साथ इस बात को बताती हैं. वैसे भी ईशान खट्टर और जाह्ववी कपूर के प्रमोशन के दौरान के वीडियो काफी देखे भी जा रहे हैं. ऐसा ही ये वीडियो भी है, जिसमें जाह्नवी और ईशान मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
A post shared by Voompla (@voompla) on


सैराट' नागराज मंजुले की 2017 की सुपरहिट फिल्म है. 'सैराट' का 'झिंगाट' सॉन्ग जबरदस्त हिट रहा है और हर पार्टी में इसे सुना जा सकता है. इस सॉन्ग को 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'धड़क' को शशांक  खेतान ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें हैं.