Friday, 6 April 2018

फिल्म समीक्षा : जानिए कैसी है इरफ़ान खान की ब्लैकमेल ?


Blackmail Rewiev Hindi

स्टार कास्ट : इरफान खान , कीर्ति कुल्हारी , अरुणोदय सिंह , दिव्या दत्ता , अतुल काले , गजराज राव एवं ओमी वैद्य
निर्देशक : अभिनय देव 

कहानी 

यूँ तो बॉलीवुड में ब्लैकमेलिंग पर दर्जनों फिल्में बन चुकी है लेकिन यह ब्लैकमेल ऐसा ब्लैकमेल है जो न सिर्फ लीक से हटकर है बल्कि हमारे समाज की मानसिकता और नैतिकता को भी झकझोर कर रख देता है। 
फिल्म की कहानी फिल्म के पहले प्रोमो से ही स्पष्ट हो जाती है कि सीधा-साधा नौकरीपेशा पति एक दिन जब अपनी  बीवी को सरप्राइज देने वक्त से पहले घर पहुंचता है तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ उसके घर में बिस्तर पर मौजूद होती है ,ये देखकर फिल्म के हीरो यानि इरफ़ान के मन में तरह तरह के ख्याल आते हैं लेकिन वो किसी से कुछ कहने की बजाय अपनी बीवी और उसके बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करने का प्लान बनाते हैं जिससे वो अपनी किस्तें भर सकें। 
 इरफ़ान के इस ब्लैकमेलिंग के आईडिया के बाद से ही फिल्म में कई बेहतरीन टविस्ट आते हैं जो न सिर्फ फिल्म को कॉमेडी बल्कि रोमांचक भी बना देते हैं | फिल्म का तगड़ा स्क्रीनप्ले आपको एक भी पल के लिए बोर  नहीं होने देता है। 

एक्टिंग 

फिल्म ब्लैकमेल में आपको जबरदस्त एक्टर्स की एक पूरी टीम आपको दिख जाएगी ,फिल्म के हीरो इरफ़ान खान बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं और हमेशा की कैरेक्टर में भी उन्होंने जान डाल दी है , कीर्ति कुल्हारी के हिस्से में ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन जितना उनके हिस्से आया उन्होंने पूरी शिद्द्त से निभाया है ,फिल्म में अरुणोदय सिंह की एक्टिंग भी ठीक ठाक है | 
दिया दत्ता और  कलाकरों ने भी अपने अपने रोल बखूबी निभाए हैं | 

रेटिंग्स 

बॉलीवुड हंगामा - 4 स्टार 
तरन आदर्श 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया  - 4 स्टार  - 4 स्टार 
जागरण डॉट कॉम  - 4 स्टार 
इकोनॉमिक टाइम्स - 4 स्टार



0 comments:

Post a Comment