Friday, 8 September 2017

जानिए कौन हैं गौरी लंकेश जिनकी मौत पर कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक मचा है बवाल...


गौरी लंकेश एक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता थी  उनका जन्म 19 जनवरी को कर्नाटक में लिंगायत समुदाय में हुआ था गौरी साप्ताहिक पत्रिका लंकेश पत्रिका की  संपादक थी उन्होंने कुछ समय तक टाइम्स ऑफ इंडिया और संडे मैगजीन को भी अपनी सेवाएं दी थी 
गौरी लंकेश को हिंदुत्वादी एवं संघ की विचारधारा का कट्टर विरोधी माना जाता था पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में उनके बयान की , " शिव से मिलने गए थे और शिव मे ही मिल गए " ने काफी विवाद पैदा किया था
गौरी लंकेश ने  कर्नाटक सरकार के मंत्री डी के शिवकुमार के भ्रष्टाचार पर कई खुलासे की उन्होंने भाजपा सांसद प्रहलाद जोशी के ऊपर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जिन्हें नही साबित कर पाने के कारण कोर्ट ने उन पर ₹5000 का जुर्माना लगाया था
गौरी लंकेश का निजी जीवन मैं बेहद खालीपन था उनके पूर्व पति चिदानंद राजघाट जो कि वाशिंगटन पोस्ट में संपादक के रूप में कार्यरत हैं से गौरी का तलाक हो चुका था जिसके बाद वह अकेली थी उन्होंने जिग्नेश मेवानी उमर खालिद और कन्हैया कुमार को अपने बेटे जैसा बताया था 5 सितंबर की रात अज्ञात हमलावरों की गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद बेंगलुरु में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई कांग्रेस एवं वामपंथी संगठनो ने इसे भाजपा व संघ की साजिश बताया वहीं भाजपा ने इसके के लिए कर्नाटक सरकार की फेल कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया